हरिद्वार को चकाचक बनाने में जुटे नगर निगम के सफाईकर्मी




Listen to this article

नवीन चौहान

कांवडि़यों के द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ करने के लिए नगर निगम के सफाईकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। सफाईकर्मी मध्य रात्रि से ही हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई करने में जुट गए है। लेकिन हरकी पैड़ी कांवडि़यों की भीड़ होने के चलते सफाई अभियान शुरू नहीं हो पाया है।

जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने सोमवार की मध्य रात्रि से ही नगर निगम के सफाईकर्मियों को स्वच्छता अभियान जारी करने के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देशों का अनुपालन करते हुए नगर निगम के सफाईकर्मियों ने रात्रि से ही स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया। कनखल, मायापुर, ज्वालापुर जोन में सफाई शुरू कर दी गई। कूड़े से अटी नालियों को साफ किया जाने लगा। क्षेत्रों में पड़ा कूड़ा एकत्रित करके एक अलग स्थान पर भेजा जाने लगा। हरिद्वार को चकाचक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू किया गया।