नवीन चौहान
कांवडि़यों के द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ करने के लिए नगर निगम के सफाईकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। सफाईकर्मी मध्य रात्रि से ही हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई करने में जुट गए है। लेकिन हरकी पैड़ी कांवडि़यों की भीड़ होने के चलते सफाई अभियान शुरू नहीं हो पाया है।
जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने सोमवार की मध्य रात्रि से ही नगर निगम के सफाईकर्मियों को स्वच्छता अभियान जारी करने के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देशों का अनुपालन करते हुए नगर निगम के सफाईकर्मियों ने रात्रि से ही स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया। कनखल, मायापुर, ज्वालापुर जोन में सफाई शुरू कर दी गई। कूड़े से अटी नालियों को साफ किया जाने लगा। क्षेत्रों में पड़ा कूड़ा एकत्रित करके एक अलग स्थान पर भेजा जाने लगा। हरिद्वार को चकाचक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू किया गया।