नवीन चौहान
सिडकुल थाना पुलिस ने 32 लाख रुपए कीमत की एलुमिनियम की रोड का माल गबन करने वाले आरोपी चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि चोरी का माल खरीदने वाले दिल्ली की कंपनी के मालिक व डील कराने वाला आरोपी फरार है. पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. आरोपियों के कब्जे से 7 टन माल बरामद किया गया है.
पुलिस के मुताबिक 25 सितंबर को तमाल साहा पुत्र मदन मोहन प्लांट हेड बीएसएल स्काफोल्डिंग कंपनी सिडकुल ने तहरीर देकर बताया कि 25 सितंबर को 32 लाख रुपए कीमत का माल पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया था. लेकिन माल गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम ने ट्रक चालक की तलाश शुरू की. पुलिस सर्विलांस की मदद से ट्रक चालक तक पहुंची. 28 सितंबर को पुलिस टीम ने डेंसो चौक के पास से ट्रक चालक बबलू पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर थाना रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया. व उसके साथी वसीम पुत्र नसीम निवासी मुहल्ला पठानपुरा थाना मंगलौर हरिद्वार को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया. दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपियों ने माल को दिल्ली की एक कंपनी के मालिक को बेच दिया है. ट्रक चालक बबलू ने बताया कि उसकी जान पहचान शहजाद पुत्र अख्तर निवासी सलेमपुर रानीपुर से थी. शहजाद के कहने पर उसने उक्त माल 15 लाख रुपए में दिल्ली निवासी आशीष पुत्र विनोद निवासी दिल्ली को बेच दिया. आशीष के कहने पर उनके पिता विनोद ने नौ लाख नकद शहजाद को दिए थे. शहजाद ने दस हजार मुझे वह दस हजार वसीम को दिए. और कहा कि बाकी पैसे मिलने पर रकम को बांट लेंगे. वह रकम का बंटवारा करने के लिए आज हरिद्वार आया था. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर माल बरामद किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार उप निरीक्षक संदीप चौहान कांस्टेबल सतीश नौटियाल और प्रेम सिंह शामिल हैं
हरिद्वार पुलिस ने 32 लाख का माल गबन करने वाले दो आरोपी दबोचे, दो फरार



