केबिनेट मंत्री मदन चोर या विधायक यतीश्वरानंद चोर, समर्थक मचा रहे शोर, सरकार मौन




Listen to this article

नवीन चौहान
गुरूकुल महाविद्यालय प्रकरण में केबिनेट मंत्री मदन कौशिक और भाजपा के ही ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थक एक दूसरे को चोर बताकर प्रदर्शन कर रहे है। दोनों को चोर बोलने का तमाशा हरिद्वार की जनता देख भी रही है और सुन भी रही है। दोनों के समर्थक एक दूसरे को चोर बोलकर सड़कों पर रैलियां निकाल रहे है। हालांकि इन रैलियों से पर्व मदन कौशिक के समर्थक स्वामी यतीश्वरानंद पर संगीन आरोप लगा चुके है। वही स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थन में उतरे संत केबिनेट मंत्री मदन कौशिक की संपत्तियों की सीबीआई जांच तक की मांग कर चुके है https://youtu.be/RaDRU2xW7GQ

बताते चले कि स्वामी दर्शनानंद के द्वारा सन 1907 में स्थापित आर्य समाज की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गुरूकुल महाविद्यालय की स्थापना की। फिलहाल ये संस्था पूरी तरह से विवादों में आ गई है। कुछ सालों पूर्व इस संस्था पर काबिज पदाधिकारी ने एक जमीन का टुकड़ा एक निजी इंस्टीटयूट संचालक अनिल गोयल को किराए पर दे दिया था। अनिल गोयल ने इस भूमि पर भवन बनाकर एसडीआईएमटी नाम से निजी कॉलेज का संचालन शुरू कर दिया। कुछ वक्त तो सब ठीक रहा। लेकिन बाद में संस्था के पदाधिकारी और अनिल गोयल के बीच में मतभेद हो गए। इसी दौरान ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद की इस संस्था में एंट्री हो गई। चूंकि स्वामी यतीश्वरानंद इस संस्था के पूर्व छात्र रहे थे तो वह संस्था के सभी नियमों कायदे कानून से भली भांति परिचित थे। संस्था के तत्कालीन स्वयंभू पदाधिकारी ने स्वामी स्वामी यतीश्वरानंद को संस्था की मुख्य धारा में शामिल कराकर आगे कर दिया। वही अनिल गोयल ने इस संस्था में केबिनेट मंत्री मदन कौशिक की एंट्री करा दी। इस पूरे एपिसोड में केबिनेट मंत्री मदन कौशिक और स्वामी यतीश्वरानंद आमने—सामने की लड़ाई में दिखने लगे। दोनों के ही समर्थक एक दूसरे को चोर बताने लगे। हद तो तब हो गई जब मदन के समर्थकों ने स्वामी यतीश्वरानंद को चोर बताते हुए पोस्टर के वाहन हरिद्वार की सड़कों पर घूमने लगे। तो मदन कौशिक के समर्थकों ने स्वामी यतीश्वरानंद को चोर बताने की बात कहते हुए रैलियां निकाली। इस प्रकरण का नजारा हरिद्वार की जनता देख भी रही और समझ भी रही है। लेकिन सरकार की पूरे प्रकरण पर चुप्पी है।https://youtu.be/RaDRU2xW7GQ