न्यूज 127.
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने रोडरेज और हत्या की घटना के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके अन्य साथियों को पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों ने बाइक और कार की टक्कर होने पर साथियों के साथ मिलकर बाइक सवार युवक की बेसबॉल और डंडों से पिटाई की थी, गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक 01.07.2024 को अनमोल शर्मा पुत्र राधेमोहन शर्मा निवासी राजीव नगर कालोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा वर्कर हास्टल बीएचईएल के सामने मेन रोड पर वाहन कार संख्या HR51 CB 8701 के चालक द्वारा वादी के दोस्त नितेश झा पुत्र गोल्डन निवासी म0न0-112 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष की मो0सा0 पर टक्कर मारने पर आपसी कहासुनी व झगडे में वाहन कार चालक अनुज चौधरी व कार में सवार तुषार चौधरी निवासीगण शिवालिक नगर व अन्य 02 अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेस बाल के डण्डे से नितेश झा उपरोक्त के सिर पर चोट मार कर फरार होने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसपर कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0-262/24 धारा 279, 307, 323, 504 भादवि पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 03.07.024 को नितेश झा उपरोक्त की दौराने उपचार एम्स अस्पताल दिल्ली में मृत्यु हो होने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 307 के स्थान पर 304, 34 भादवि की वृद्वि की गई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी हेतु ASP/CO सदर के निर्देशन में गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज/CDR के अवलोकन, सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 02.08.024 को अभि0 अनुज चौधरी पुत्र जगपाल सिंह निवासी म0न0-59 ब्लाक बी टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर हरिद्वार को जय गणेश इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीज औ0क्षे0 रानीपुर से दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अनुज चौधरी पुत्र जगपाल सिंह निवासी म0न0-59 ब्लाक बी टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर हरिद्वार उम्र 41 वर्ष है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया एक बेस बाल का डंडा जिससे मृतक के सिर पर वार किया गया था बरामद हुआ है। पुलिस टीम में विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर, व0उ0नि0 नितिन चौहान, का0 454 सुमित जुयाल, का0 1540 धर्मेन्द्र सिंह, कां0 1041 अर्जुन रावत शामिल रहे।