मोटर साईकिल चोर को पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा




Listen to this article

न्यूज 127.
लक्सर कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की इस घटना का चंद घंटों में खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपी पहले भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

पुलिस के मुताबिक 2.08.2024 को सावेज अली निवासी ग्राम नेहन्दपुर सुठारी, लक्सर ने अपनी बाइक केशवनगर लक्सर से चोरी होने के सम्बन्ध में थाने पर ई-एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी, जिसके सम्बन्ध में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में तत्काल SHO लक्सर द्वारा अभियुक्त की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी।

गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाकर पुलिस टीम छन्द घंटो में ही दौराने चैकिग लक्सर क्षेत्र के श्री सीमेन्ट फैक्ट्री के पास से दौराने चैंकिंग आदेश नाम के एक व्यक्ति को चोरी की मोटर साईकिल के साथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम आदेश पुत्र ओमप्रकारश निवासी ग्राम घिस्सुपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार है। उसके पास से चोरी की एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर काले रंग की बरामद हुई है। पुलिस टीम में उ0नि0 रंजीत नोटियाल, कांनि0 ध्वजवीर सिह, कांनि0 सतपाल राणा शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *