मोदी सरकार का ये कदम करेगा दलितों का गुस्सा शांत, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने दलितों के आक्रोश को शांत करने के लिए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्षी दलों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। एससी एसटी एक्ट को लेकर जो फैसला आया था वो माननीय सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय था। लेकिन इस निर्णय के बाद होने वाले असंतोष को देखते हुए भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट में काउंटर दाखिल करने जा रही है।

माननीय न्यायालय को यह कहा जायेगा कि इससे देश में समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे कि इस निर्णय पर पुर्नविचार किया जाये।
वीआईपी घाट पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दलित समाज के कानून में जो न्यायालय का निर्णय आया है उससे जो प्रतिक्रिया हो रही है वह समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सभी विपक्षी दलों से अपील की है कि वह इस निर्णय पर राजनीति न करें। सभी को साथ लेकर कार्य करें। सोमवार को देशभर में होने वाले दलित समाज के प्रदर्शन को लेकर मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि दलित समाज अपने तरीके से अपनी बात को कहा रहा है। दलित समाज भाजपा से नाराज नहीं है। वह भाजपा से जुड़ा हुआ है। भाजपा इस मुद्दो को सही स्वरूप में लेकर जायेगी।