घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़ा गया शातिर




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस की असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनी हुई है। इसी का परिणाम रहा कि कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक शातिर घटना को अंजाम देने से पहले ही अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो व असामाजिक तत्वों पर संकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में रविवार को लक्सर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान लक्सर क्षेत्र से तौहिद नाम के एक संदिग्ध व्यक्ति एक अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया।

पकड़े गये व्यक्ति को लेकर पुलिस का कहना है कि वह थाना क्षेत्र में किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। लक्सर पुलिस की सतर्कता से समय रहते आरोपी को अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।