होटल में रंगरेलियां मना रहे सात युवती और पांच युवक दबोचे, हरिद्वार की युवती




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस की टीम ने खन्ना रेजीडेंसी होटल के अलग—अलग कमरों से सात युवतियों और चार युवकों को आपत्तिजनक हालत में बरामद किया है। जबकि दो युवक भाग निकलने मे कामयाब रहे। होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर पुलिस कोतवाली ले आई है। सभी से पूछताछ की जा रही है। युवतियां के तार किसी बड़े सेक्स नेटवर्क से जुड़े होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।
रूड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एक सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उन्होंने हरिद्वार रोड़ स्थित एक होटल में दबिश दी। जहां होटल के कमरों में आपत्त्जिनक हालत में चार युवक और सात युवतियां मिले। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है। हिरासत में ली गई युवतियां रानीपुर, कलियर, गंगनहर, सहारनपुर के इलाकों की रहने वाली बताई गइ्र है। जबकि कुछ युवक ग्राहक है। पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। लेकिन एक बात को साफ है होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था।