एसडीएम गोपाल चौहान की फटकार का असर, माफिया नही उठा सके कंकर




Listen to this article

ऋतु नौटियाल
एसडीएम गोपाल चौहान ने एंटी माइनिंग सेल की टीम को कड़ी फटकार लगाई तो खनन माफियाओं के मंसूबे नाकाम हो गए। अवैध खनन सामग्री ले जाने वाले सभी वाहनों के पहिए थम गए। क्रेशर पर हड़कंप की स्थिति बनी रही। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मुस्तैद रही। जिसका नतीजा ये रहा कि खनन माफिया एक कंकड़ तक नही उठा पाए। वही प्रशासनिक टीम ने एक ट्रैक्टर ट्राली को बिना रवन्ने के खनन सामग्री ले जाते पकड़ा। वाहन को सीज कर दिया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए खनन माफिया गंगा से अवैध खनन करने में जुटे थे। शुक्रवार की मध्य रात्रि एक बार फिर दो स्टोन क्रेशर संचालकों ने अपनी फील्डिंग सजा दी। ट्रैक्टर ट्राली को तैयार करा दिया। मौके की नजाकत देखते ही अवैध खनन करने की तैयारी कर ली। अवैध खनन होने की जानकारी एसडीएम गोपाल चौहान को मिली तो उन्होंने तत्काल एंटी माइनिंग सेल की टीम को अलर्ट कर दिया। उन्होंने टीम को सख्ती बरतने के निर्देश दिए। एसडीएम गोपाल चौहान ने टीम को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा से एक भी कंकड़ तक नही उठना चाहिए। अगर अवैध खनन हुआ तो आपके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है। एसडीएम के तेवर देखते ही एंटी माइनिंग सेल की टीम ने खनन माफियाओं पर नजर बनानी शुरू कर दी। जब खनन निरोधक दस्ते कि क्षेत्र में होने की भनक खनन माफियाओं को लगी तो वह शांत हो गए। उन्होंने खनन सामग्री को नही निकालने का मन बना लिया। माफियाओं के वाहन एक निश्चित स्थान पर खड़े रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।