न्यूज 127.
हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या डोरी से गला घोंटकर करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया है।
रविवार की सुबह ग्रामीणों ने नल्लोवाला गांव के पास रवासन नदी के किनारे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना थाना श्यामपुर पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। घटना स्थल पर मृतक को घसीटने के निशान पाए गए। चेहरे को कुचला भी गया है। जैकेट की डोरी से गला घोंटने के निशान भी मिले हैं।
पुलिस का मानना है कि हत्या कर शव को यहां घसीट कर फेंका गया है। मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर उसके पास पहचान के लिए कोई आईडी आदि सामान बरामद नहीं हुआ। आसपास मौजूद लोगों से शिनाख्त करने के प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद मोर्चरी भिजवा दिया।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक की उम्र 28 से 30 वर्ष के आसपास है। मृतक की गर्दन M लिखा हुआ है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं, शिनाख्त होते ही घटना का खुलासा किया जाएगा।