शिवडेल पब्लिक स्कूल में 10वीं की टॉपर जिगिशा शर्मा और आकांशी शर्मा




Listen to this article


नवीन चौहान
शिवडेल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 10वीं की सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में सफलता के झंडा बुलंद किया है। शिवडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं में जिगिशा शर्मा ने 98.7 % के साथ प्रथम स्थान, आकाशी शर्मा ने 97.2.% के साथ दूसरा स्थान, हर्षित रावत ने 96.4 % के साथ तीसरा स्थान, लक्ष्या जोशी ने 95.2 % के साथ चौथा स्थान व अपूर्व कुमार चौहान ने 95% के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया।

जबकि गणित मे आकाशी शर्मा, हर्षित रावत, श्रेया, राघव कमेरिया ने 100 में से 100 अंक हासिल किए। जबकि विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में जिगिशा शर्मा ने 100 अंक तथा हिंदी में लक्ष्या जोशी ने 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सीबीएसई की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूल के बच्चों में उत्साह का माहौल रहा। विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी एवं स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार बंसल जी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।