नवीन चौहान
शिवडेल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में परचम लहराकर स्कूल का नाम गौरवांवित किया है। स्कूल के प्रबंधक महंत शरद पुरी जी महाराज ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। विज्ञान वर्ग में कशिश सैनी और शौर्य तिवारी ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने। रसायन विज्ञान में 100 अंक प्राप्त कर कशिश सैनी और शौर्य तिवारी ने विद्यालय का नाम रोशन किया। वही, कृष्णा चौहान ने 94.8 % के साथ दूसरा, दीपांक सिंह ने 94.6 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान व प्राप्ति गह्तोरी ने 94.4 % के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया|
वाणिज्य वर्ग में हर्षित सकलानी 92.6 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, उमिका गुम्बर ने 90.4 % के साथ दूसरा स्थान अर्जित करने में कामयाबी पाई है। स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार बंसल ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को परिश्रम के अनुरूप शानदार सफलता मिली है। लेकिन परिश्रम के मंत्र को आत्मसात करके जिंदगी में आगे बढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर श्रेष्ठ नागरिक बनकर राष्ट्रसेवा में अपना योगदान देंगे।