शारदीय कांवड़ मेले में ड्यूटी के साथ सेवा भाव दिखा रही श्यामपुर पुलिस




Listen to this article

न्यूज 127.
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा शारदीय कांवड यात्रा में गंगाजल लेने आ रहे कांवड़ियों के लिए रसियाबड़ में भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में सीओ ट्रैफिक राकेश रावत व थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मिलकर कांवड़ियों को भोजन, फलाहार व पानी का वितरण किया गया। हरिद्वार पुलिस का सेवा भाव देख कांवड़ियों द्वारा हरिद्वार पुलिस एवं थाना श्यामपुर पुलिस का धन्यवाद किया गया।