एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा नशे का सौदागर




Listen to this article

योगेश शर्मा.
एसटीएफ देहरादून व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्मैक की डीलिंग करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 198 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

थाना भगवानपुर के मुताबिक मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में STF देहरादून व हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्मैक की डीलिंग करते हुए भगवानपुर इमली रोड स्थित मिलावती ढाबे के पास से अभियुक्त मोहतसिम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बालेकी यूसुफपुर भगवानपुर को भारी मात्रा में स्मैक (198 ग्राम), मोबाइल व कुछ रुपयों के साथ दबोचा गया।

पुलिस टीम
निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं STF
SI विकास रावत STF
SI ऋषिकांत पटवाल (थाना भगवानपुर)
HC सुधीर केसला STF
का0 दीपक चंदोला STF