युवती सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता युवक को भी दबोचा




Listen to this article

योगेश शर्मा.
थाना बहादराबाद पुलिस ने अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर उसका अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर ​लिया है।

थाना बहादराबाद में युवती के अपहरण के सम्बन्ध में दिनांक 31-12-2022 को दर्ज मु0अ0सं0 491/2022 में अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए लगातार प्रयासरत टीम ने अथक प्रयास के पश्चात 31-01-2023 उक्त अपहृता को रोडवेज बस स्टेशन हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया।

अपहरणकर्ता अभियुक्त को हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।अभियुक्त का नाम हसीब पुत्र मुसरत निवासी राजपुर गढमीरपुर थाना रानीपुर हरिद्वार है।

पुलिस टीम-
1-उ0नि0 ललिता चुफाल
2-का0 747 वीरेन्द्र चौहान