हरिद्वार की यातायात व्यवस्था की जान, सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस के जवान




Listen to this article


आयुष कुमार
हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस के जवानों की अहम भूमिका है। सर्दी, गर्मी हो या बरसात लेकिन ये पुलिस के जवान मुस्तैद दिखाई पड़ते है। जनता की गालियां खाकर भी मुस्कराते है। लेकिन यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाकर रखते है।
ऐसे ही हरिद्वार में तैनात सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस के जवानों से नजदीक से मिलने का मौका मिला। यह शुभ अवसर भी न्यूज 127 के संवाददाता योगेश शर्मा के जन्मदिन का रहा। जिसको इन जवानों ने यादगार बना दिया। जवानों से हुई मुलाकात में हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को लेकर खास बात हुई। यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि हमारा सबसे पहला लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है। जिसके लिए ओवर स्पीड पर अंकुश लगाना रहता है। रफ ड्राइविंग दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बनती है। इसीलिए रफ ड्राइविंग के चालान सबसे पहले किए जाते है। वही दो पहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग करना भी दुर्घटना का कारण बनती है। सीपीयू जनता की सेवा में सड़क पर रहती है। इसीलिए सभी से निवेदन है कि यातायात नियमों का पालन करें।