दूसरी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट




Listen to this article

दीपक चौहान, न्यूज 127.
कुंडा क्षेत्र में संदिग्ध मौत के राज से उधमसिंहनगर पुलिस ने पर्दा उठाया दिया है। हत्यारा कोई और नहीं मृतक की पत्नी निकली। उसने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की और उसे प्राकृतिक रूप देने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 31 अक्तूबर को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत होने की सूचना मिली थी। थाना कुंडा पुलिस सूचना के आधार पर राख कालोनी बाबरखेडा पहुंची जहां एक व्यक्ति का शव कमरे में पड़ा था, मृतक की नाक से खून निकल रहा था, उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था। पुलिस को जानकारी देने वाला वेदपाल मृतक का बेटा था। उसने बताया था कि उसके पिता दूसरी पत्नी के साथ यहां रहते हैं जबकि वह अपनी मां के साथ रामपुर में रहता है। मृतक का नाम नन्नूमल था जो कि प्रकाश पाईप फैक्ट्री हरियावाला थाना कुण्डा में ड्राईवरी करता था। यहां किराये के कमरे में अपनी दूसरी पत्नी सविता क साथ रहता था।
सविता ने पुलिस को बताया कि रात में उसके पति ने काफी शराब पी थी, सुबह जब वह नहीं उठा तो उसने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शक के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया। जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से पूछताछ की जो घटना से एक दिन पहले इसी इलाके में देर रात तक घूम रहा था। रात में पुलिस ने इस व्यक्ति को रोककर पूछताछ भी की थी। सख्ती से उससे पूछताछ में उसने हत्या का सच उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने सविता से पूछताछ की तो उसने स्वीकार कर लिया कि नन्नू लाल की हत्या उसने सही अपने प्रेमी आतिफ के साथ मिलकर की। उन दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेमप्रसंग चल रहा है। घटना के दिन नन्नूमल ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की थी, जिस पर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। घटना का खुलासा होने पर कुंडा पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *