दीपक चौहान, न्यूज 127.
एक युवक और उसकी पत्नी व बेटे की अज्ञात बदमाशों ने पेचकश और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की इस घटना का पता चलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये।
यह घटना उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर की है। अज्ञात बदमाशों ने भूरा उसकी पत्नी उबैदा और बेटे याकूब की पेंचकस–चाकू से गोदकर हत्या कर दी। तीनों के शव घर में मिले।
खलीफा कालोनी में रविवार को तीन हत्याओं की सूचना पर पुलिस पहुंची। पता चला कि भूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) और 18 साल के बेटे याकूब के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। तीनों को पेंचकर गोदकर बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था।
ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई और कई थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। पुलिस हत्या के कारण और करने वालों की तलाश में जुट गई है। एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है।