तीनों कॉलगर्ल से पूछताछ में हुए ये खुलासे




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आई तीनों कॉलगर्ल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। महिलाओं ने पुलिस को बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के चलते जिस्मफरोशी के दलदल में उतरना पड़ा। गरीबी की मजबूरी का पूरा फायदा जिस्म की मंडी के दलाल ने भी उठाया। ग्राहकों से हजार से दो हजार वसूलने के बाद तीन— चार सौ रूपये देकर विदा कर देते थे।
महिलाओं को ग्राहकों से भेजने का काम नौशाद करता था। नौशाद ही होटल का कमरा बुक कराता था। फिलहाल पुलिस नौशाद की तलाश में जुटी है। जबकि होटल संचालक समेत चार पुरूषों व तीन महिलाओं को सिडकुल पुलिस व एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को कोर्ट में पेश कर दिया। कोर्ट ने सभी को जेल भेजने के आदेश दिए है।
विदित हो कि बीते रोज सिडकुल पुलिस व AHTU की संयुक्त टीम ने थाना सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत महादेवपुरम फेस 2 में होटल अनंत से होटल संचालक सहित 04 पुरुष व 03 महिलाओं को अनैतिक देह व्यापार के आरोप में हुए मौके से आपत्तिजनक सामग्री व दवाइयों के साथ दबोचा था। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 61/25 धारा 3/4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- जॉनी कुमार पुत्र राम कुमार निवासी मकान नंबर 1260 जनकपुरी मुजफ्फरनगर (होटल संचालक)
2- नकुल पुत्र पवन निवासी वजीदपुर थाना शिरकोट जिला बिजनौर उ0प्र0
3- सुमित पुत्र तेलूराम निवासी मकान नंबर 115 रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार
4- अशरफ पुत्र यूनुस निवासी भजनपुर सैफनी थाना सैफनी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
5- महिला निवासी बुड्ढा खेड़ा पुंडीर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0
6- महिला निवासी सरकडी थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उ0प्र0
7- महिला निवासी भागोवाला थाना बेहट जनपद सहारनपुर उ0प्र0