DIG कलानिधि नैथानी ने फील्ड यूनिट में तैनात मनोज कुमार को किया पुरस्कृत




Listen to this article

न्यूज 127.
डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद हापुड़ की अपराध शाखा, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड, स्वाट/सर्विलांस/ नफीस शाखाओ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनपदीय अपराध शाखा की विवेचनाओं का अर्दली रुम किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक हापुड कुवँर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। फील्ड यूनिट में नियुक्त मु0आ0 740 मनोज कुमार को एफएसएल किट की अच्छी जानकारी होने पर पुरस्कृत किया गया। कहा कि अपराध शाखा में लंबित विवेचनाओ को गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन एवं नये आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण करें। लंबित विवेचनाओ के संबंध में क्षेत्राधिकारी अपराध द्वारा 15 दिवस में व पुलिस अधीक्षक द्वारा 01 माह में अर्दली रूम करने के निर्देश दिये।

अपराध कारित होने पर डॉग स्क्वाड, फील्ड यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कहा कि 7 साल से अधिक सजा के प्रत्येक प्रकरण में अवश्य जाये। यूपी-112 / कन्ट्रोल रूम से समन्वय रखें, केवल थानो पर ही निर्भर न रहे। स्वॉट/ सर्विलांस टीम को और अधिक सक्रिय रखा जाये। डीसीआरबी द्वारा गैंग पंजीकरण की कार्यवाही समय से की जाये। गुमशुदाओं की तलाश हेतु ऑपरेशन खुशी चलाकर कम से कम समय में बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास किए जाए। सीसीटीएनएस से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन सेवाएं 03 दिवस की समय सीमा में पूर्ण करें। एमवी एक्ट में सीज वाहनो, जो दावा रहित है का मिलान लुटे व चोरी हुए वाहनो से कराये।