न्यूज 127.
मादक पदार्थ और अवैध शराब की तस्करी में लिप्त तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही सामने आयी है। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर सहित 3 अभियुक्तों को अवैध शराब और मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 5 लाख रु० कीमत की 15.27 ग्राम स्मैक तथा 20 पेटी देशी शराब माल्टा बरामद हुई है।
कोतवाली ऋषिकेश पर गठित पुलिस टीम द्वारा 13 अक्तूबर को थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास 03 अभियुक्तों गुरुचरण उर्फ मुन्ना को 10.08 ग्राम अवैध स्मैक, दिनेश कुमार उर्फ गोलू को 05.19 ग्राम अवैध स्मैक तथा बालेन्द्र सजवाण को 20 गत्ते की पेटियो में (कुल 896 पाउच ट्रैटा पैक) देशी शराब माल्टा के साथ गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।
अभियुक्त गुरूचरण उर्फ मुन्ना कोतवाली ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर/गैंगस्टर है, जिसके विरूद्ध पूर्व में आबकारी अधिनयम, NDPS Act, गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य अपराधों के 49 अभियोग पंजीकृत हैं।