न्यूज 127.
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में ई रिक्शा चोरी कर ले जा रहे बदमाशों ने पुलिस द्वारा रोके जाने पर एक सिपाही और होमगार्ड पर हमला कर दिया। हमले में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके सिर में 20 से अधिक टांके आए है। हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किये हैं। हमलावरों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार देर रात कोतवाली रानीपुर में तैनात सिपाही कुंदन चौहान और होमगार्ड विक्रम गश्त पर थे। इस दौरान एक स्कूटी और ई रिक्शा को उन्होंने चेकिंग के दौरान रोककर पूछताछ की। स्कूटी और ई रिक्शा के कागज मांगने पर वह दिखाने में आनाकानी करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने स्कूटी से कागज निकालने के बहाने डिग्गी से लोहे की रॉड निकाली और सिपाही कुंदन चौहान के सिर पर वार कर दिया। सिर पर हैलमेट होने की वजह से सिपाही बच तो गया लेकिन वार इतना तेज था कि वह दूर जा गिरा। इस बीच होमगार्ड विक्रम ने हौंसला दिखाते हुए दोनों हमलावरों को पकड़ लिया, जिस पर उन्होंने होमगार्ड के सिर पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिये। बुरी तरह जख्मी होने पर हमलावर होमगार्ड को धक्का देकर फरार हो गए। ई रिक्शा को वह मौके पर ही छोड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी और एसएसपी मनोहर रावत मौके पर पहुंचे और घायल होमगार्ड को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि होमगार्ड के सिर में 20 से अधिक टांके आए हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर मंगलवार सुबह टिबडी निवासी एक व्यक्ति कोतवाली पहुंचा और उसने अपनी ई रिक्शा चोरी होने की शिकायत दी। पुलिस ने रात में पकड़े गए ई रिक्शा को दिखाया तो उसने उसकी पहचान कर ली। एक मुकदमा ई रिक्शा स्वामी की ओर दर्ज कराया गया है।