कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर हमला, 3 जवान शहीद




Listen to this article

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम सेक्टर में आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला हुआ है। इस हमले में एक कैप्टन समेत 3 जवान के शहीद हो गए हैं। दो फिदायीन हमलावरों को भी मार गिराया गया है। पिछले कुछ घंटों से मुठभेेड़ जारी है।

आतंकियों ने सुबह करीब 4 बजे के आसपास आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की थी। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस आतंकी हमले में 5 जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर लाया गया है, जहां आर्मी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।