हरिद्वार में भयंकर आंधी, डीएम ने दिया संदेश, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। धर्मनगरी में आंधी और तूफान का दौर शुरू हो गया है। हरिद्वार के विभिन्न स्थानों में धूल भरी आंधी आ गई है। जनपदवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी दीपक रावत ने एक संदेश जारी किया है। उन्होंने सभी जनपदवासियों को सुरक्षित रहने के तरीके बताये हैं।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने अपने संदेश में जनपदवासियों को सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा है तथा आंधी में वाहन चलाने और पेड़ों के नींचे खड़ा होने से मना किया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की ओर से आंधी की चेतावनी दी गई है।

जनपद में जनहानि ना हो इसके लिये सभी को सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है।