न्यूज 127.
उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आयी है। आईजी ने लंबे समय से मैदान में डटे पुलिस कर्मियों के तबादले किये हैं। इनमें इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। तबादले के प्रभाव में हरिद्वार जिले के भी पुलिस कर्मी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार लंबे समय से मैदानी जिलों में डटे पुलिसकर्मियों को पहाड़ी जनपदों में भेजा गया है। जबकि पहाड़ी जिलों में तैनात इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरों को मैदानी जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।
आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बड़े स्तर पर इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरो के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। हरिद्वार में लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान को चमोली जिले में भेजा गया है।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा को रुद्रप्रयाग भेजा गया है। हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को पौड़ी भेजा गया है। भगवानपुर कोतवाली प्रभारी सूर्य भूषण नेगी को टिहरी भेजा गया है। बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर को चमोली भेजा गया है।