न्यूज 127.
हरिद्वार से कांवड लेकर आ रहे एक कांवडियां को मंगलौर थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लग गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और कांवडियां का हाल जाना। पुलिस को अपने साथ खड़ा देखकर कांवड़िया ने पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया।
पुलिस के मुताबिक डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि नयारा पेट्रोल पंप के पास किसी भोले को करंट लग गया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर मय पुलिस बल के मौके के लिए रवाना हुआ, सूचना देने वाले नंबर से संपर्क किया तो ज्ञात हुआ कि उक्त पीड़ित नारसन चिकित्सालय में पहुंचाया गया है।
नारसन पुलिस भी चिकित्सालय में मौजूद थी पीड़ित की कुशल क्षेम पूछी गई, उक्त भोला दीपक शर्मा निवासी पीलूखेड़ी जिला जींद हरियाणा का निवासी है, वर्तमान में खतरे से बाहर है। इसके कठिन वक्त में उत्तराखंड पुलिस का इसके साथ होने और हौसला अफजाई करने पर साथ में मौजूद व्यक्तियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा की गई।