UP में मुख्यमंत्री के नाम से कल उठेगा पर्दा




Listen to this article

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब तक सीएम का चुनाव नहीं कर पाई है। हालांकि, शनिवार को लखनऊ में होने वाली बीजेपी विधायकों की बैठक के बाद ही प्रदेश के अगले सीएम के नाम से पर्दा उठेगा। इस बीच खबर है कि रविवार की शाम करीब 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। लखनऊ के जिला प्रशासन ने इस समारोह के लिए स्मृति उपवन का नाम सुझाया है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।