प्रशिक्षण शिविर में स्टूडेंटस ने सीखा योग




Listen to this article

हरिद्वार। स्वामी नारायण सेवा मिशन सोसायटी के द्वारा विशाल योग शिविर का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर जगजीतपुर में आयोजित कराया गया। शिविर में स्कूल के 750 विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल के अध्यापक एवं प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया। शिविर में योग प्रशिक्षक हरमीत इन्दौरिया एवं उनकी राम रामजी योग टीम के सदस्यों द्वारा योग की क्रियाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक हरमीत इन्दौरिया ने कहा कि योग को नियमित रूप से अपनाने से शरीर की दुर्बलतायें दूर हो जाती है। शरीर शक्तिशाली बनता है। बौद्धिक क्षमताओं का विकास होता है। हमें नियमित रूप से योग को अपनाना चाहिये। उन्होंने छात्र-छात्राओं को योग के महत्व की जानकारियोंं से अवगत कराया। संस्था के संस्थापक विश्वास सक्सेना ने कहा कि योग व्यक्ति के जीवन का सफल मंत्र है हमें योग क्रियाओं को ठीक से करना चाहिये स्कूली बच्चों के लिए योग कारगर सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ वाले जीवन में हमें योग को अपनाना होगा योग शरीर की सभी बिमारियों को दूर भगाने में कारगर हैं। जीवन शैली में बदलाव योग से लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग अनादिकाल से भारत की परम्पराओं में जाना पहचाना जाता है। ऋषि मुनियों द्वारा भी योग को अपनाया। स्वामी बाबा रामदेव ने योग को विश्व में विख्यात किया। प्रधानाध्यापक राजीव त्यागी ने कहा कि सोसायटी द्वारा विशाल योग शिविर आयोजित कराया गया जिसका लाभ निश्चित तौर पर छात्र-छात्राओं को मिल सकेगा। नियमित रूप से योग को अपनायें। शरीर के रोगों को दूर भगाने में योग कारगर सिद्ध हो रहा है। बौद्धि क्षमताओं को विकसित करने मेंं योग के महत्व पर उन्होंने प्रकाश डाला। योग की टीम के सदस्यों में सोनू सहदेव, नीरा वैद्य शिल्पी शर्मा ने योग के विभिन्न पहलुओं पर जानकारियां दी। शिविर में सहयोग करने वालों में मनीष सजवाण, रीना, अमित अस्थाना, ममता शर्मा, उमेश सक्सेना, सुमित शर्मा, धीरज छाबड़ा, लवनेश पाण्डे, सोनम, आदि शामिल रहे।