उन्नाव में पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक की बोगियां




Listen to this article

उन्नाव: यूपी के उन्नाव में रविवार को दोपहर करीब एक बजे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं। तेज आवाज सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं कुछ यात्री जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गए। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। डिरेल हुए डिब्बे प्लेटफॉर्म के सहारे टिक गए और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि डाउन ट्रैक टूट गया, जिसकी वजह से पीछे से आ रही गाड़ियों को रोक दिया गया। लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस कानपुर से लखनऊ आ रही थी, तभी उन्नाव रेलवे स्टेशन के पास तेज आवाज के साथ चार एसी थ्री टायर की बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि किसी से घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कोच बी2 से बी11 और एक पेंट्री कार पटरी से जैसे ही उतरे वहां जोरदार आवाज हुई जिसे सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। पटरी की पेंड्राॅल क्लिप ढीली होने की वजह से यह हादसा हुआ है। एटीएस की टीम भी उन्नाव पहुंचने वाली है। वहीं, डीआरएम सतीश कुमार की अगुवाई में 12 लोगों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।