जिन्होंने छोड़ा शो, कपिल का उन्हें शुक्रिया




Listen to this article

‘द कपिल शर्मा शो’ अपने 100वां एपिसोड  प्रसारित किए जाने से पहले कॉमेडियन  कपिल ने अपनी पूरी टीम के सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा किया है। कपिल का ये वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया गया है।

वीडियो में कपिल ऑन स्टेज और बैकस्टेज काम करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं। वह कहते नजर आ रहे हैं कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जो इस शो का हिस्सा हैं या नहीं भी हैं। हालांकि कपिल ने कहीं पर भी सुनील का नाम नहीं लिया।

बता दें कि कपिल की बदसलूकी के बाद सुनील ने शो छोड़ दिया है। कपिल से ऐसे बर्ताव के बाद सुनील ने उनसे सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि कपिल खुद को भगवान समझने की भूल ना करें।