तूफान ने ली महिला की जान, फसलें तबाह




हरिद्वार। तेज हवा और बारिश के दौरान एक पेड़ की बड़ी शाखा टूटकर एक महिला के ऊपर गिर गई। इससे महिलका की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, तेज हवा के कारण खेतों में गेहूं की फसल बिछ गई है। कई स्थानों पर घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही।

शनिवार सुबह कृष्णा नगर निवासी नीलम शर्मा (65) अपने पति पृथ्वी राज शर्मा के साथ घुमने को निकली। सुबह सवा पांच बजे दंपति नहर पटरी पर घुमते घुमते ऋषिकुल पुल के समीप पहुंचे। आसमान में काले बादल देख दंपति घर जाने को वापिस मुड़ गये। नहर पटरी पर विश्वकर्मा घाट के समीप पहुंचते ही मौसम बदला और आंधी तुफान आने लगा। इस दौरान एक पेड़ की बड़ी शाखा नीलम के सिर पर आ गिरी। सिर पर गंभीर चोट आने के कारण वह वहीं गिर गई। पृथ्वी राज ने किसी तरह एक गाड़ी से नीलम को भेल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह दंपति भेल से रिटायर्ड है। बताया जाता है कि बीते तीन महीनों से नीलम घुमने नहीं जा रही थी। शनिवार सुबह ही वह पति के साथ घूमने को निकली थी। जहां उसके साथ हादसा हो गया। उधर, हादराबाद क्षेत्र में शनिवार सुबह तेज अंधड़ और हल्की बूंदाबांदी के साथ ओलालृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। आंधी से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है। किसानों को अब अपनी फसल की कटाई के लिए कम से कम तीन-चार दिन पीछे का समय लग सकता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *