बेटे के इलाज के लिए मांग रही थी भीख, फिर हुआ ये




Listen to this article

मेरठ: एक बार फिर दरिंदगी ने मानवता को शर्मसार कर दिया। बीमार बेटे के लिए भीख मांग रही महिला को अगवा कर चार युवकों ने गैंगरेप किया। उसके बाद उसे हाइवे पर फेंककर फरार हो गए। मामला पुलिस तक पहुंचा तो हडकंप मच गया। एसएसपी ने मामले की रिपोर्ट कंकरखेडा थाने में दर्ज कराई है।पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में महिला और उसका परिवार रहता है। महिला का पति फल बेचने का काम करता है। उसका बेटा कई दिनों से बीमार है, जिसके इलाज में काफी रुपए भी खर्च हुए है। बच्चों का पेट पालने और इलाज के लिए महिला कुछ दिनों से भीख भी मांग रही है। पीडिता के मुताबिक वह बेगमपुल पर ऑटो का इंतजार कर रही थी। तभी कार सवार युवकों ने उसे सौ का नोट दिखाया और जबरन उठा लिया। आरोपियों ने आंखो पर पट्टी और मुंह में कपडा ठूंस दिया। पीडिता ने पति के साथ कंकरखेडा थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।