बच्चों से बोले डॉक्टर चॉकलेट खाने से लग जाएंगे दांतों में कीड़े




हरिद्वार। स्वामी नारायण सेवा मिशन सोसायटी द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संस्थापक विश्वास सक्सेना व उनके टीम के सदस्यों ने चिकित्सा शिविर में सहयोग प्रदान किया गया। यह चिकित्सा शिविर निशुल्क उत्तरांचल पब्लिक स्कूल ज्वालापुर में लगाया गया। सैकड़ों बच्चों के दांतों के एवं स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। चिकित्सीय टीम ने बच्चों को दांतों को सुरक्षित रखने के भी उपायों की जानकारी दी। दंत चिकित्सक डाॅ. अश्वनी टाक द्वारा बच्चों के दांतों एवं स्वास्थ्य जांच की गई। उन्होंने कहा कि खान पान में अनियमिततायें बरतने के कारण बच्चों के दांतों में कीड़े लग जाते हैं। ज्यादा चाकलेट टाॅफी खाने से भी बच्चों के दांतों पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि शुरूआती दौर में दांतों की समय-समय पर जांच करानी चाहिये साथ ही अभिभावक बच्चों को नियमित बु्रश करने की सलाह दें। स्वस्थ दांत ही बच्चे के लिए अच्छा संकेत हैं। संस्थापक विश्वास सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि 100 बच्चों के दांतों को जांचा गया है। साथ ही बच्चों को दांतों को सुरक्षित रखने के उपायों की भी जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि सेवा मिशन सोसायटी लगातार स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति कार्य कर रही हैं। स्कूलों में योग सिखाने के निशुल्क शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं जल्द ही अन्य स्कूलों में भी शिविर वृहद स्तर पर चलाये जायेगें। स्कूल के चैयरमेन राजीव तुम्बडिया ने बताया कि उत्तरांचल पब्लिक स्कूल में 150 बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। बेहतर शिक्षा देने के प्रयास हमारी ओर से किये जा रहे हैं। निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षित कर राष्ट्र हित में योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आस पास के क्षेत्र के बच्चे बड़ी संख्या में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने सोसायटी द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाये जाने की सराहना की। प्रधानाचार्य जगवती वर्मा ने कहा कि शिक्षा सभी को समान रूप से मिलनी चाहिये। अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। दांतों की नियमित सफाई के लिए बच्चों को चेताते रहे। निशुल्क चिकित्सा शिविर में सहयोग प्रदान करने वालों में सुधीर श्रोत्रिय, नवीन अरोड़ा, दिव्यांश भगत, अर्चना वर्षा, सोनम, अन्नू वर्मा आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *