उत्तराखंड में रविवार को 1419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में रविवार को भी कोई राहत नहीं मिली। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में एक दिन में 1419 नए कोरोना मरीज मिलने की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 1419 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।

नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 51481 हो गयी है।

इस समय प्रदेश में 9089 कोरोना एक्टिव केस हैं जबकि 652 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

रविवार को सबसे अधिक नए मरीज देहरादून में मिले, यहां मिले मरीजों की संख्या 472 है।

हरिद्वार में 164 नए मरीज मिले जबकि टिहरी गढ़वाल में 196 नए कोरोना मरीज मिले।

उधमसिंह नगर में 175 नए कोरोना मरीजों के मिलने की जानकारी दी गई है।

अल्मोड़ा जिले में रविवार को एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला है।