चार साल से बाप कर रहा था नाबालिग बेटी से दरिंदगी, पीड़िता ने पुलिस को बतायी करतूत




Listen to this article

संजीव शर्मा
यूपी के सहारनपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। यहां के एक गांव में पिता अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना रहा था। आरोप है कि हवस में अंधा बाप पिछले चार साल से यह दरिंदगी कर रहा था। किसी तरह पीड़िता ने डायल 112 पर फोन कर अपने बाप की करतूत बतायी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर उसका बाप उसके साथ मारपीट करता था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब आठ बजे डायल 112 पर पीड़िता ने सूचना दी कि पिता उसका पिता उसके साथ दुष्कर्म करता है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। पुलिस ने पीड़िता की बात सुनी तो तुरंत गांव में पहुंच गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसके बाप को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदि है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़िता की मां से भी पुलिस ने पूछताछ की है।