रालोद कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसायी लाठी, जयंत चौधरी को घेरा बनाकर बचाया




संजीव शर्मा
यूपी के हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं को पुलिस की लाठीचार्ज का सामना करना पड़ा। यह लाठीचार्ज पुलिस ने उस वक्त किया जब जयंत चौधरी मीडिया से बात कर रहे थे। अचानक पुलिस ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसानी शसुरू कर दी। जिसकी चपेट में जयंत चौधरी भी आ गए। किसी तरह वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी को चारों ओर से घेर लिया और उन्हें पुलिस की लाठियों से बचाया।
आरोप है कि रालोद कार्यकर्ताओं ने यहां लगायी गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान जयंत चौधरी मीडिया कर्मियों को अपनी बाइट दे रहे थे। पुलिस ने उन पर भी बल प्रयोग करने का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद रालोद कार्यकर्ताओं ने घेरा बनाकर उन्हें किसी तरह बचाया। पुलिस की लाठीचार्ज में रालोद के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। इस लाठीचार्ज का एक वीडियो जयंत चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि यदि आपको लाठी चलाने का हक है तो मेरा अपने लोगों के साथ खड़े रहने का हक है। खूब लाठी चलाओ, हमारा निश्चय उतना ही मजबूत होगा। आठ अक्तूबर का मुजफ्फरनगर में मिलेंगे। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने यूपी में जगह जगह प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। रालोद कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सच को दबाने का प्रयास कर रही है। कार्यकर्ता पुलिस की लाठी से डरने वाले नहीं है, न्याय के ​लिए वह पीड़ित पक्ष के साथ मजबूती से खड़ें रहेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *