नवीन चौहान
शिवालिकनगर में दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिए जाने पर शहर के गणमान्य लोगों ने पुलिस की सराहना की है। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने पुलिस टीम की सराहना की है। डा विशाल गर्ग ने विधायक संजय गुप्ता के साथ धरना किया था और इसके बाद वे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिले। पुलिस टीम की सुझबूझ और तत्परता पर उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर उन्हें पूरा भरोसा था, लेकिन खुलासा होने में देरी होने से आरोपी खुले में घूम रहे थे। इससे आशंका थी कि वो कोई अन्य वारदात भी कर सकते थे। विशाल गर्ग ने कहा कि लोगों को अपने पड़ोस में बसें या किराए पर रह रहे लोगों से बिना उनके बारे में जाने समझे मित्र व्यवहार नहीं रखना चाहिए।