दंपति पीके अग्रवाल के पड़ोस में किराए के घर में रहकर करते रहे रैकी,पूर्व में दोहरे हत्याकांड के आरोपी




नवीन चौहान
हरिद्वार के शिवालिक नगर में डबल मर्डर केस को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी कुख्यात बदमाश है। दोनों बदमाशों ने पूर्व में भी डबल मर्डर केस को अंजाम दिया था। दोनों आरोपी मृतक दंपति पीके अग्रवाल के पड़ोस में किराए का कमरा लेकर रहते थे। इन दोनों बदमाशों को पीके अग्रवाल की पूरी जानकारी थी। जिसके चलते वह हत्याकांड को आसानी से अंजाम देने में सफल रहे। लेकिन सबसे ज्यादा सराहनीय भूमिका हरिद्वार पुलिस की रही। जिन्होंने असली अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में महती भूमिका अदा की। ये घटना एक सबक भी है। ​अपने मकान को किराए पर देने पर पूर्व पुलिस का सत्यापन जरूर करा लें। ताकि कोई अपराधी तत्व आसानी से ठिकाना ना पा सकें।
12 अक्तूबर 2020 को भेल के शि​वालिक नगर में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बीएचईएल से रिटायर्ड पीके अग्रवाल और उनकी पत्नी गायत्री अग्रवाल के पड़ोस में किराए का घर लेकर रहते थे। जहां से वह पूरी रैकी करते रहे। दंपति परिवार के घर में आना जाना शुरू कर दिया था। बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को ​अपने विश्वास में ले लिया। अपने मंसूबों को पूरा करने में जुटे दोनों बदमाशों ने आखिरकार एक दिन मौका पाकर दोनों की हत्या कर दी और घर का कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने अथक प्रयास करके बदमाशों की फुटेज हासिल कर ली थी। लेकिन बदमाशों को जिंदा पकड़ना अभी भी चुनौती बना हुआ था। पुलिस वास्तविक अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए मेहनत कर रही थी। एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल बड़ी संजीदगी के साथ डबल मर्डर केस का पर्दाफाश करने के लिए तमाम पहूलओं पर गौर कर रहे थे। पुलिस को दिशा निर्देश दे रहे थे। एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल के साथ एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और तमाम पुलिस फोर्स ने बेहद ही गोपनीयता बनाकर रखी। बदमाश फरार ना हो जाए इसीलिए मीडिया से भी तमाम जानकारी छिपाकर रखी। पुलिस को आखिरकार सफलता मिली और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सका।
डबल मर्डर केस में दिशा निर्देशन
डीजीपी अनिल के रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार, आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार, हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस
पुलिस टीम में
एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग, आईपीएस व सीओ सिटी विशाखा अशोक भडाणे, आईपीएस हिंमाशु, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी, हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी, इंस्पेक्टर कमल लुंठी, रूड़की कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल, रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव, सीओ रूड़की चंदन बिष्ट, इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान, इंस्पेक्टर राजेश शाह, एसओजी प्रभावी इंस्पेक्टर राजीव चौहान, साइबर एक्सपर्ट इंस्पेक्टर हरपाल सिंह, सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला, श्यामपुर थाना प्रभारी दीपक कठैत



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *