नरेश बंसल ने जमा किया नामांकन, कांग्रेस नहीं उतार पाई प्रत्याशी




Listen to this article

नवीन चौहान
राज्यसभा के लिए नरेश बंसल ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र जमा किया। उनके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, रुड़की के मेयर गौरव गोयल, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन आदि मौजूद रखे। नामांकन पत्र जमा करने के बाद नरेश बंसल बेहद उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने ​जो उन पर भरोसा दिखाया है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा हमेशा कार्य करने वालों को त्वज्यो देती है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा सांसद राजबब्बर का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्होंने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है। ऐसे में उनके निर्विरोध राज्यसभा बनना तय हो गया है।