नवीन चौहान
हरिद्वार की नगर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। जबकि एक आरोपी को जिला बदर करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पांचों आरोपी लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी में लगे हुए थे। इससे धर्मनगरी की छवि पर दुष्प्रभाव पड़ रहा था।
इन पर की गुंडा एक्ट की कार्रवाई
— पंकज पुत्र मामचंद निवासी काशीपुरा।
— कुलदीप भारती पुत्र स्वर्गीय लूटरी भारती निवासी रामायण सत्संग भवन भूपतवाला।
— करन बहोत पुत्र संजय निवासी वाल्मीकि बस्ती खड़खड़ी।
— मुकेश पुत्र बाबूराम निवासी झुग्गी रोडीबेलवाला।
——————————
जिला बदर
— पंकज गोस्वामी पुत्र देवदत्त निवासी इंदिरा विकास कॉलोनी खड़खड़ी।
हरिद्वार में चार पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई और एक को जिला बदर करने की तैयारी



