शोभित विश्वविद्यालय की शिक्षिका असमा खान ने किया यूजीसी नेट क्वालीफाई




Listen to this article

मेरठ।

शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग की शिक्षिका असमा खान ने यूजीसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट जून 2020 के कॉमर्स ग्रुप में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की।
आसमा खान ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं विभाग के द्वारा उन्हें यूजीसी द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत सहयोग दिया गया। उन्होंने बताया कि शोभित विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करता है। चाहे वह इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हो या रिसर्च पेपर पब्लिश करना हो उसके लिए भी विश्वविद्यालय हमेशा अपने शिक्षकों का साथ देता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गणेश भारद्वाज, स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के डीन प्रो डॉ विशाल विश्नोई एवं विभाग के शिक्षकों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी गई।