डीजीपी अशोक कुमार तक पहुंची पीड़ित की आवाज, लापरवाही पर चौकी प्रभारी हुआ लाइन हाजिर




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने हिमाचल प्रदेश के एक व्यक्ति की शिकायत पर लापरवाही सामने आने पर आईएसबीटी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करा दिया। उनकी इस कार्रवाई से प्रदेश के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप है। डीजीपी का सख्त निर्देश है कि काम करो या फिर पद छोड़ दो।
मामले के अनुसार हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब क्षेत्र के गोंदपुर निवासी इकरार अहमद ने डीजीपी को ई-मेल प्रेषित की थी। जिसके माध्यम से अवगत कराया था कि 14 दिसम्बर- 2020 से उनका 18 वर्षीय पुत्र शब्बर आईएसबीटी देहरादून से गुमशुदा है। वह हरिद्वार से बस द्वारा आईएसबीटी देहरादून पहुंचा था और वह आखरी बार सीसीटीवी में आईएसबीटी परिसर में धूमता हुआ भी देखा गया है। घटना के सम्बन्ध में चैकी प्रभारी आईएसबीटी द्वारा मामला हरिद्वार का बोलकर विगत 05 दिनों से उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। इस मामले में डीजीपी ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया और देहरादून के एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले की जांच की गई तो पुलिस चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आई। जिस परचौकी प्रभारी को एसएसपी देहरादून ने तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया।