हरिद्वार में रेल हादसे में लापरवाह रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार के सीतापुर में हुए रेल हादसे में मृतक के परिजन की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने मामले में जांच करनी शुरू कर दी है।
सीतापुर में रेल हादसे के मृतक परिजन कुंवरपाल सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय विशम्बर सिंह चौहान की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने रेलवे प्रशासन के दोषी अधिकारी को तुरंत दंडित करने और प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
बताते चले कि बृहस्पतिवार 7 जनवरी-2021 की शाम को सीतापुर रेलवे फाटक के पास नई रेल पटरी के परीक्षण के लिए ट्रायल ट्रेन चलाई गई थी। इसी ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई। जिसके बाद देर शाम चार युवकों के घर नहीं पहुंचने पर दो की शिनाख्त रेल हादसे में मरने वालों के रूप में हुई। चारों युवक सीतापुर गांव के निवासी बताए गए। जिनकी पहचान विशाल पुत्र अरविंद चौहान, प्रवीण पुत्र अशोक चौहान, मयूर पुत्र शशिपाल चौहान और हैप्पी पुत्र प्रमोद चौहान के रूप में हुई।