राष्ट्रपति ने गांव की जमीन पर उतरते ही मिटटी को माथे से लगाकर किया नमन




Listen to this article

नवीन चौहान
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार की सुबह जब अपने गांव पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले अपने गांव की मिटटी को माथे से लगाकर नमन किया। गांव में उनके आगमन को लेकर खुशी का माहौल है। राष्ट्रपति अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं।
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार महामहिम रामनाथ कोविंद रविवार सुबह सबसे पहले अपने गांव परौंख पहुंचे। यहां उन्होंने पथरी देवी मंदिर में दर्शन किए और फिर गांव वालों का अभिनंदन करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।

राष्ट्रपति हैलीपैड से अपने गांव के पास उतरे। यहां उतरते ही उन्होंने अपनी मातृभूमि की मिट्टी को माथे लगाया और नमन किया। राष्ट्रपति के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।
बता दें कि राष्ट्रपति बनने के लगभग चार साल बाद रामनाथ कोविंद रविवार को पहली बार अपने पैतृक गांव परौंख पहुंचे। गांव पहुंचकर उन्होंने पत्नी सविता के साथ पथरी देवी मंदिर के दर्शन किए। लगभग 15 मिनट तक विधि-विधान से पुजारी कृष्ण कुमार बाजपेई ने पूजा संपन्न कराई।