कनखल पुलिस ने दबोचा एक स्मैक तस्कर, स्मैक बरामद




Listen to this article


नवीन चौहान
मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम में जुटी कनखल पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस को एक युवक के कब्जे से करीब आठ ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के आदेशानुसार अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी नगर अभय प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कनखल क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त सचिन पुत्र पायतूराम निवासी- ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल हरिद्वार को ग्राम मिस्सरपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 8.80 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल तराजू बरामद हुआ।
पुलिस टीम
1.उप निरीक्षक बृजपाल सिंह चौकी प्रभारी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार, कांस्टेबल जयपाल सिंह थाना कनखल हरिद्वार और कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह थाना कनखल हरिद्वार।