पीएम मोदी आज हरिद्वार में वर्चुअल जन चौपाल को करेंगे संबोधित




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं।

चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सियासी पिच पर किस्मत आजमा रहे भाजपा प्रत्याशियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरकार है। चुनाव मैदान में उतरे सभी पार्टी प्रत्याशी चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में मोदी की जनसभा हो।

भाजपा ने प्रदेश के पांचों लोकसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल जन चौपाल कार्यक्रम दोबारा से तय कर दिए हैं। आज यानि सात फरवरी को वो हरिद्वार लोकसभा सीट में वर्चुअल संबोधन करेंगे।

वहीं दूसरी ओर भाजपा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मोदी की भौतिक चुनावी रैली कराने की भी तैयारी कर रही है। मोदी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।