विपक्षी को फंसाने के लिए ट्रैक्टर लूट की झूठी सूचना देनी पड़ी भारी




Listen to this article

योगेश शर्मा.
कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस को ट्रैक्टर लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार 31/01/23 की रात्रि को ग्राम बुक्कनपुर, पथरी निवासी अंकित ने कोतवाली लक्सर पर ट्रैक्टर लूट की सूचना दी थी।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग अभियान चला कर सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया जिससे घटना का संदिग्ध होना पाया गया।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा लूट की सूचना देने वाले व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया की शराब के नशे में मेरी किसी से लड़ाई हो गई थी उसे बदला लेने और उसे फंसाने के लिए मैंने लूट की झूठी सूचना दी।