हरिद्वार पुलिस 9 गैंगस्टरों की जब्त करेगी साढ़े नौ करोड़ की संपत्ति




नवीन चौहान.
मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर माफियाओं पर सख्त कार्यवाही को अमलीजामा पहनाने के तहत हरिद्वार पुलिस अब जनपद के गैंगस्टरों पर और भी सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने 9 गैंगस्टरों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी करते हुए रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी है। पुलिस ने इन गैंगस्टरों की करीब 9 करोड़ 60 लाख 65 हजार रुपये की सम्पत्ति चिन्हित की है।

हरिद्वार पुलिस के मुताबिक धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु चयनित अभियुक्तों में अभियुक्त राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार, अभियुक्त आबकारी अधि0 एवं एनडीपीएस एक्ट का आदतन अपराधी है। इसकी सम्पत्ति 20 लाख रुपए (प्लाट – 12 लाख, बोलेरो कार – 8 लाख) चिन्हित की गई है।

अभियुक्त कपिल त्यागी पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम करोन्दी थाना भगवानपुर व अभियुक्त प्रवीण त्यागी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम इकड़ी थाना सरघना जनपद मेरठ हाल निवासी आर्यनगर गणेशपुर रुड़की, अभियुक्त नकली दवाई बनाने के गैंग का सदस्य है। इनकी सम्पत्ति 1 करोड़ 72 लाख रुपए (जमीन – 85 लाख, मशीनें – 80 लाख, वाहन – 7 लाख) की चिन्हित की गई है।

अभियुक्त सुभान पुत्र खलील निवासी मौहल्ला पटाचौक कस्बा लण्ढौरा मंगलौर, अभियुक्त एनडीपीएस एक्ट का आदतन अपराधी है। इसकी सम्पत्ति 1 करोड़ 80 लाख 19 हजार रुपए (जमीन – 1 करोड़ 76 लाख 59 हजार, वाहन – 2 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 01 लाख 10 हजार) चिन्हित की गई है।

अभियुक्त विशाल पुत्र विलाश निवासी सिराज गांव कस्बा चांदूर बाजार अमरावती महाराष्ट्रा हाल निवासी आनन्द विहार मक्खनपुर थाना भगवानपुर व अभियुक्त पंकज पुत्र साधुराम निवासी बहादरपुर थाना भगवानपुर, दोनों अभियुक्त नकली दवाई बनाने के गैंग में शामिल हैं। इनकी सम्पत्ति 4 करोड़ 44 लाख 94 हजार रुपए (जमीन – 4 करोड़ 20 लाख 34 हजार, वाहन – 22 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 02 लाख 10 हजार) है।

अभियुक्त अजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर, अभियुक्त विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर, अभियुक्ता रेणू पुत्री मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर। अभियुक्त धोखाधड़ी/नोकरी का झांसा देने सम्बन्धित गैंग के सदस्य हैं।
सम्पत्ति 1 करोड़ 43 लाख 53 हजार रुपए (जमीन– 1 करोड़ 15 लाख 91 हजार, वाहन- 27 लाख 50 हजार, बैंक खाते- 12 हजार) है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *