मेरठ। बारिश के बीच बिजली के खंबे में उतरे करंट की चपेट में आने से एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने इस मामले में बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
यह घटना सरधना कस्बे के कुम्हारान मोहल्ले की बतायी गई है। यहां गली के मोड़ पर लोहे का जर्जर हालत में लगा हुआ है विद्युत पोल हैं
स्थानीय लोगों का आरोप है कि खंभे में आए दिन करंट उतरता रहता है। शिकायत करने के बाद भी इसका समाधान नहीं हुआ।
मृतक किशोर का नाम रिहान पुत्र इरशाद बताया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

- हिंदी दैनिक अखबार पथ प्रवाह जनता से सीधा कर रहा सरोकार
- कबाड़ी बाजार में वेश्यावृत्ति के धंधे का खुलासा, 17 महिलाओं को कराया मुक्त
- किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध: त्रिवेंद्र
- 2027 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान, दुकानदारों के चालान और मुकदमे का प्रावधान