बिजली के खंबे में उतरा करंट, चपेट में आकर 11 साल के बच्चे की मौत




Listen to this article

मेरठ। बारिश के बीच बिजली के खंबे में उतरे करंट की चपेट में आने से एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने इस मामले में बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
यह घटना सरधना कस्बे के कुम्हारान मोहल्ले की बतायी गई है। यहां गली के मोड़ पर लोहे का जर्जर हालत में लगा हुआ है विद्युत पोल हैं
स्थानीय लोगों का आरोप है कि खंभे में आए दिन करंट उतरता रहता है। शिकायत करने के बाद भी इसका समाधान नहीं हुआ।
मृतक किशोर का नाम रिहान पुत्र इरशाद बताया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।