मेरठ।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के देहली गेट में सुबह स्पोर्ट्स कारोबारी और उनकी पत्नी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से कारोबारी डीके जैन की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों ने कारोबारी डीके जैन और उनकी पत्नी को गोली मारने वाले हमलावारों की संख्या फिलहाल दो बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि कारोबारी की परतापुर में रबड़ के डम्बल बनाने की फैक्ट्री है। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

- हिंदी दैनिक अखबार पथ प्रवाह जनता से सीधा कर रहा सरोकार
- कबाड़ी बाजार में वेश्यावृत्ति के धंधे का खुलासा, 17 महिलाओं को कराया मुक्त
- किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध: त्रिवेंद्र
- 2027 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान, दुकानदारों के चालान और मुकदमे का प्रावधान
